सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में ईटों से भरी ट्रॉली का टायर फटने से पलटी खा गई, गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया, वहीं ईट के सड़क पर बिखरने से कुछ देर तक एक तरफा यातायात बाधित रहा । सवाईपुर कस्बे में गाछा बस्ती के पास हाईवे पर भीलवाड़ा से बीगोद की तरफ जा रही ईटों से भरी एक ट्रैक्टर की ट्राली का टायर फटने से ट्राली बीच हाईवे पर पलटी खा गई, जिसमें हाईवे पर ईंटे बिखर गई, वहीं इसमें चालक बाल-बाल बच गया, सड़क पर ईटों के बिखरने से एक तरफ का हाईवे बाधित हो गया, दूसरे ट्रैक्टर की मदद से ट्रॉली को सही करवा कर ट्रॉली में ईंटे भरने के बाद हाईवे को सुचारु किया ।।