जे पी शर्मा
बनेड़ा – जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे न 12 पर बुधवार सायं भीलवाड़ा से जहाजपुर जा रही हैं एक कार टायर के फट जाने से असंतुलित होकर के खाई में जा गिरी हादसे में कार सवार तीन जने बाल बाल बच गए । मेगा हाइवे पर स्थित बाइपास पर स्थित कृषि मंडी के पास बुधवार सायं एक भीलवाड़ा की तरफ से आ रही थी इस दौरान ढलान पर चलती गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी असंतुलित होकर के पलटी खाते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी हादसे में कार सवार तीन जने बाल बाल बच गए ।