Homeभीलवाड़ाटायर ट्यूब की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखो...

टायर ट्यूब की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर हुआ राख

रोहित सोनी
आसींद । आसींद में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित बाबा रामदेव साइकिल एंड टायर ट्यूब की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये के टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर गाड़ियों के टायर ट्यूब और साइकिल टायर ट्यूब एवं स्पेयर पार्ट्स, मशीनरी जलकर राख हो गई। दुकानदार महावीर जोशी ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को अपनी दुकान मंगल करके अपने गांव जगपुरा गए थे। शनिवार देर रात्रि में शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई आग की लपटे देखकर आसपास के लोगों ने दुकानदार महावीर जोशी को फोन पर जानकारी दी। जानकारी के बाद दुकान मालिक महावीर मौके पर पहुंचा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था । आग ने पूरी दुकान को अपनी चपटे में ले लिया था उसके बाद आसींद नगर पालिका की दमकल को मौके पर बुलाया गया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। दुकान मालिक के अनुसार लगभग 4 लाख रुपये के दुकान में रखे टायर ट्यूब सहित मशीनें जल कर राख हो गई। सूचना पर आसींद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES