Homeभीलवाड़ाउच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद अन्य को प्रशासक पद पर...

उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद अन्य को प्रशासक पद पर दी नियुक्ति, आदेश की खुल्लेआम अवहेलना करने का आरोप

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा। उच्च न्यायालय के स्थगन के बाद भी अन्य व्यक्ति को प्रशासक पद पर नियुक्ति के आदेश को लेकर राजा जी का करेड़ा ग्राम पंचायत निवर्तमान सरपंच (प्रशासक) पुष्पा टांक ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज जयपुर द्वारा आदेश जारी कर प्रशासक पद से पदमुक्त किया था जिस पर आदेश के विरुद्ध राजस्थान उच्च न्यायालय में रीट दायर की । उच्च न्यायालय ने पदच्युति आदेश पर रोक लगा दी और टांक को पुनः प्रशासक माना। टांक द्वारा स्थगन आदेश की प्रति उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को भी प्रस्तुत कर अवगत कराया मगर स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने चेहते को लाभ पहुंचाने और उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश की खुल्लेआम अवहेलना करने की नीयत से टांक के पुनः पद के प्रार्थना पत्र को नजर अंदाज कर अन्य व्यक्ति को नियुक्त किया जा रहा है। टांक ने जिला कलेक्टर से अविलंब कार्यवाही करने व अन्य व्यक्ति की प्रशासक नियुक्त रोकने और उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश की पालना करने व प्रशासक नियुक्त करने की मांग की । इस दौरान पीसीसी सदस्य राजेश चौधरी, एन एस यू आइ जिला अध्यक्ष भावेश पुरोहित, रतन सरगरा,उप सरपंच पवन बड़ौला, वार्ड पंच प्रकाश चन्द्र आचार्य, मुरली रेगर,मथरा लाल, सम्पत कोठारी, रिंकू सोनी, सलीम मोहम्मद, प्रहलाद सिंह,शिव कुमावत ,बालेश आचार्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES