Homeभीलवाड़ाउदयपुर छात्र हत्याकांड के विरोध में हमीरगढ़ के बाजार रहे बंद, हिन्दू...

उदयपुर छात्र हत्याकांड के विरोध में हमीरगढ़ के बाजार रहे बंद, हिन्दू संगठनों व व्यापार मंडल ने बन्द करने का लिया फैसला, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही तैनात

भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) लेकसिटी उदयपुर में 16 अगस्त को देवराज चाकू हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को नगरपालिका हमीरगढ़ का बाजार बंद रखा गया। सभी हिन्दू संगठनों शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस व व्यापार मंडल ने सर्वसम्मति से बंद रखने का फैसला लिया। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर से शुरू हुई हिन्दू आक्रोश रैली नया बाजार से सदर बाजार होते हुए नृसिंह मार्केट, सब्जी मंडी, होली का चौक से होते हुए उपखण्ड कार्यलय पहुंची, जहाँ रैली में शामिल लोगों ने जोरदार प्रदर्शन कर सर्व हिन्दू समाज के प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नेहा छिपा व तहसीलदार विपिन चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे बताया गया कि उदयपुर में 16 अगस्त शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच विवाद हुआ था जिसमे विशेष समुदाय के छात्र ने अपने सहपाठी नाबालिग देवराज नाम के छात्र को चाकू से हमला कर दिया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। आक्रोश रैली के माध्यम से सर्व हिन्दू समाज देवराज हत्याकांड की निंदा करते हुए राजस्थान सरकार से हस्तक्षेप कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा घटित नही हो। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओ के उत्पीड़न, नरसंहार, रेप व लूटपाट की हो रही घटनाओ का भी विरोध किया। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि नगरपालिका में सुरक्षा को लेकर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। उपद्रव करने पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। शांति व्यवस्था कायम रखने में सभी हिन्दू संगठनो ने पूरा सहयोग दिया जिसमें विक्रम सिंह गोगावट, मनोहर सिंह, हरिश पारीक, किशन सिंह, नरेंद्र पंड्या , किशन कीर, एडवोकेट नारायण सिंह, दिनेश व्यास, पुरुषोत्तम सोनी, कृष्णकांत छिपा, भावेश छिपा,जगदीश सोनी सोनू चौरसिया राकेश सुथार मनोज जी चौरसिया भवानी सिंह जी बड़वा सत्तू जी सोनी बबलू जी पाराशर व समस्त ग्रामवासी एवं सर्व हिंदू समाज ने एसडीएम कार्यालय में हनुमान चालीसा पाठ कर आक्रोश व्यक्त किया। थानाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पुलिस आमजन के साथ है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES