Homeभीलवाड़ाउदयपुर ग्रुप कमांडर ने किया एनसीसी शिविर का निरीक्षण,थल सेना चयन के...

उदयपुर ग्रुप कमांडर ने किया एनसीसी शिविर का निरीक्षण,थल सेना चयन के सिखाए गुर

भीलवाड़ा । स्थानीय शास्त्री नगर स्तिथि एनसीसी यूनिट पांच राज स्वतंत्र कंपनी द्वारा दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सी ए टी सी) दिनांक 04 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे 600 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे है। एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया की थल सेना चयन ग्रुप चयन शिविर की गतिविधियों के निरीक्षण के लिए एनसीसी उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने शिविर का निरीक्षण किया तथा संचालित गतिविधियों को देखा।कैडेट से संवाद करते हुए थल सेना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा अपना पूरा जोर लगाने को कहा यूनिटी एवं डिसिप्लिन से ओतप्रोत शिविर में कैडेट जमकर दम ख़म दिखा रहे है तथा विभिन्न आर्मी के अधिकारी, एएनओ,सीटीओ के मार्गदर्शन में विभिन्न ओब्सटेकलरॉक क्लाइंबिंग,जिपलाइन, ट्रैकिंग, कमांडो, नेट मंकी क्राउलिंग, आर्मी ट्रेनिग , ड्रिल, परेड,बंकर ,बनाना, राइफल शूटिंग, टेंट लगाना तथा प्रकृति का रख रखाव, बाढ़ पीड़ितों की सहायता आदि सीख रहे है।थल सेना चयन शिविर के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में कर्नल वाईएस चौहान की देखरेख में कैडेट अपना श्रेष्ठ दे रहें है।एनसीसी शिविर में एएनओ टीओ ममता पालीवाल,लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन,लेफ्टीनेंट संजय गोदारा,लेफ्टीनेंट ताबिश अली, गोपाल लाल, जेसीओ यशपाल शर्मा, सीएचएम सुशील कुमार, जेसीओ सुखबीर ,,युधिस्ठिर, ओम प्रकाश,मोना राठौड़ ,अशोक कुमार,सीटीओ किशनपाल सिंह,आदि अपनी सेवाए दे रहे है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES