Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दउदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर भीषण हादसा, बस पलटने से 25 यात्री हुए...

उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर भीषण हादसा, बस पलटने से 25 यात्री हुए घायल; मौके से चालक और परिचालक फरार

भीलवाड़ा । उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर से उदयपुर आ रही महावीर ट्रेवल्स की बस ओड़न गांव के पास पलट गई। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब चालक को अचानक झपकी आ गई। बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नाथद्वारा और राजसमंद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना के तुरंत बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। चार एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक व परिचालक की तलाश जारी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES