Homeभीलवाड़ाउदयपुर-जयपुर होली डे ट्रेन की चपेट में आने से यूपी के युवक...

उदयपुर-जयपुर होली डे ट्रेन की चपेट में आने से यूपी के युवक की मौत, 10 मिनिट खड़ी रही ट्रेन,आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर रामधाम के सामने मंगलवार शाम उत्तरप्रदेश के एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। उधर, हादसे के बाद ट्रेन 10 मिनिट तक मौके पर खड़ी रहने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।

मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर-जयपुर होली-डे एक्सप्रेस मंगलवार शाम शहर के नजदीक रामधाम के सामने पहुंची थी कि एक युवक चपेट में आ गया। इसके चलते पायलेट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन स्टॉफ ने स्टेशन मास्टर के जरिये पुलिस को सूचना दी। इसके चलते 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जो घायल को जिला अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद प्रताप नगर थाने से दीवान शंभुलाल व कोतवाली से मिरुल हुसैन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उधर, ट्रेन करीब दस मिनिट मौके पर खड़ी रहने के बाद भीलवाड़ा स्टेशन के लिए रवाना हो गई।

इस बीच, मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के औरया जिले के विजयवाड़ बिजोड़ा निवासी अजयपाल उर्फ सिंटू 22 पुत्र परशुराम के रूप में कर ली गई। पहचान मृतक के ताऊ के बेटे अमन पुत्र बाली सहर ने की। इसके बाद मृतक का बड़ा भाई सत्यपाल भी अस्पताल पहुंच गया। इन लोगों ने बताया कि वे, चित्तौडग़ढ़ रोड पर एक कॉलोनी में फ्लैटस निर्माण कार्य पर मजदूरी कर रहे हैं। शाम 5 बजे अजयपाल शाम पांच बजे मजदूरी खत्म कर कमरे पर जाने के लिए निकला था। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि युवक की जान हादसे में गई या उसने खुदकुशी की। पुलिस ने शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES