Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दतेज रफ्तार कार पहले ठेले से टकराई फिर नाश्ता कर रहे दो...

तेज रफ्तार कार पहले ठेले से टकराई फिर नाश्ता कर रहे दो लोगो को कुचला, 150 मीटर दूर जाकर पलटी, अक्रोशित लोगो ने किया रास्ता जाम

उदयपुर । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार वर्ना कार पहले एक ठेले से टकराई और फिर पास खड़े होकर नाश्ता कर रहे दो लोगों को कुचलते हुए करीब 150 मीटर आगे जाकर पलट गई। यह हादसा रविवार सुबह करीब 7 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुआ। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि चाय-नाश्ते का ठेला करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे में छीपा कॉलोनी निवासी अब्दुल मजीद (70) और मोहम्मद इमरान (35) की मौत हो गई। दोनों पेशे से टेलर थे और रोज की तरह सुबह चाय-नाश्ता करने ठेले पर आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार वर्ना कार ने पहले ठेले को टक्कर मारी और उसके बाद दोनों लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर आगे जाकर पलट गई।
हादसे में दो और लोग घायल हुए हैं। जिन्हें एमबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइश के बाद लोगों ने जाम खोला। पुलिस ने कार में बैठे 2 लोगों को डिटेन किया है। पुलिस की समझाइश के बाद रास्ता खुलवाया गया। उसके बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और परिजन एमबी हॉस्पिटल पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। इस पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने मृतकों के परिजनों की सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया और मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES