नाबालिग से रेप व हत्या करने के आरोप में दुष्कर्मी को फांसी दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन ,8 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म
शक्करगढ़–(स्मार्ट हलचल)शक्करगढ़ क्षेत्र के किशनपुरा गांव में अंबेडकर विचार मंच ने उदयपुर जिले के मावली में 8 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या और शव के 10 टुकड़े करने के मामले के कमलेश राजपूत को फांसी की सजा की देने की मांग की दो मिनिट का मोन रख श्रद्धांजलि दी इस मौके रमेश चंद्र धर्मराज ,नंदराज,हेमराज, प्रकाश,मदन,परमेश्वर, फोरू लाल,देवराज सीताराम,दिलखुश ,रामजस, राकेश आदि मौजूद थे
यह था पूरा मामला
29 मार्च को आरोपी कमलेश ने गांव की 8 साल की बच्ची के साथ रेप किया। इसके बाद उसकी हत्या करके शव के 10 टुकड़े कर फेंक दिया। मां किशन कुंवर और पिता रामसिंह घर पहुंचे तो उन्होंने भी कमलेश का साथ दिया। लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। आखिर 1 अप्रैल को बच्ची का शव घर के पास खंडहर में मिला। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं इस जगन्य हत्याकांड में शामिल अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।