Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दश्री लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकूट महोत्सव 9 नवम्बर...

श्री लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकूट महोत्सव 9 नवम्बर को

आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन, 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहारों का होगा

उदयपुर, स्मार्ट हलचल. श्री लक्ष्मीनारायण औदिच्य समाज ट्रस्ट, श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद, श्री परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर एवं लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में धर्मनगरी पाणुन्द में ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकूट महोत्सव 9 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर दुर्गा नर्सरी स्थित सुखाड़िया मेमोरियल पर बैठक आयोजित हुई।

परिषद संस्थापक हीरालाल गोकलावत, पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत और नारायण हीरावत ने बताया कि आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को विभिन्न समितियों में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जो अपने-अपने कार्यों को अंजाम देने में जुट गए हैं।

अध्यक्ष झमकलाल धूलावत ने बताया कि 9 नवम्बर को सुबह 11 बजे स्वागत वाटिका, 100 फीट रोड स्थित नेमिनाथ कॉलोनी से बस रवाना होगी। पाणुन्द पहुंचने के बाद मुख्य बोली कर्ता शंकरलाल, भरतकुमार, नारायण, प्रकाश हीरावत परिवार के घर से ठाकुर जी का भव्य अन्नकूट महाप्रसाद शोभायात्रा के रूप में रवाना होगा। यह शोभायात्रा हीरावतों का मोहल्ला, बस स्टैंड, डेरा, ठाकुर जी मंदिर प्रांगण, जैन मोहल्ला और आजाद नगर से होते हुए पुनः ठाकुरजी मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी।

मंदिर प्रांगण में ठाकुर जी को 56 प्रकार के भोग का अर्पण किया जाएगा। तत्पश्चात महाआरती एवं भव्य स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें रामजी राव कानोड़ एवं स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर 10वीं व 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले औदिच्य समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।

बैठक में बड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत, हीरालाल पतावत, शोभालाल गोकलावत, सेवाराम फरावत, हीरालाल गोकलावत, बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत, भोपाजी गणेश लाल ईडाणा, मांगीलाल पतावत, विजय डूंगावत, ललित जीवावत, हरीश फरावत, अजय गोकलावत, अर्णव डूंगावत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES