AIIMS छात्र संघ, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय मेडिकल कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता
उदयपुर, स्मार्ट हलचल.अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) छात्र संघ, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय मेडिकल कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
उदयपुर जिला तैराकी संघ के सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि हर्षित साहू ने कुल 7 पदक और वसुंधरा चौहान ने 5 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
हर्षित साहू का प्रदर्शन
- स्वर्ण पदक: मैन्स फ्री स्टाइल रिले, मिक्स फ्री स्टाइल रिले, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक
- रजत पदक: 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर फ्री स्टाइल
- कांस्य पदक: 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक
वसुंधरा चौहान का प्रदर्शन
- स्वर्ण पदक: 4×50 मीटर मिक्स फ्री स्टाइल रिले
- रजत पदक: 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मीटर फ्री स्टाइल
- कांस्य पदक: 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर फ्री स्टाइल
इन उपलब्धियों से उदयपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है और दोनों खिलाड़ियों ने जिले को गौरवान्वित किया है।