उदयपुर, 30 जून 2025:
वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरणीय मामलों में अपने लंबे अनुभव के लिए प्रसिद्ध सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक (CCF) श्री राहुल भटनागर को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने उन्हें आगामी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता हेतु आमंत्रित किया है।
यह बैठक 1 जुलाई 2025 को ताडोबा अंधारी टाइगर रिज़र्व, महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें मध्य भारत के विभिन्न राज्यों — मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड — के फील्ड डायरेक्टर्स भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य इन क्षेत्रों में टाइगर कंजर्वेशन की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना है।
श्री भटनागर, जो वर्तमान में राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में कार्यरत हैं, को उनके अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता हेतु आमंत्रित किया गया है।
यह आमंत्रण एनटीसीए के महानिरीक्षक डॉ. संजय कुमार द्वारा 27 जून 2025 को जारी किया गया।