आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में एक बार फिर चमका राजस्थान
नई दिल्ली-उदयपुर, 23 नवम्बर ।स्मार्ट हलचल|झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर दुनिया को अपना आकर्षण दिखाते हुए आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया। नई दिल्ली स्थित हयात रीजनसी में आयोजित भव्य समारोह में यह घोषणा होते ही राजस्थान पर्यटन जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई।
यह सम्मान सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री टी.टी. भूटिया ने राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी तथा उदयपुर पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच को प्रदान किया।
उदयपुर—वेडिंग टूरिज़्म का ग्लोबल ब्रांड :
राजस्थान वर्षों से डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली पसंद रहा है और उदयपुर उसके ताज का सबसे चमकदार नगीना।
महल, झीलें, हवेलियां और मेवाड़ी आभा—उदयपुर की यही पहचान उसे लगातार एशिया ही नहीं, वैश्विक शीर्ष वेडिंग गंतव्यों की सूची में बनाए रखती है।
“राजस्थान नंबर वन… अब दुनिया का सबसे खास वेडिंग प्रदेश” – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी :
उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने अवॉर्ड को राजस्थान की सांस्कृतिक श्रीवृद्धि का प्रतीक बताते हुए कहा—
“दिलों को जोड़ने वाले समारोह की मेजबानी के लिए राजस्थान हमेशा से सर्वोत्तम रहा है। देश के 70% से अधिक हेरिटेज प्रॉपर्टीज अकेले हमारे पास हैं। हमारी हवेलियां, किले और महल सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं—यहाँ राजस्थान की आत्मा बसती है।”
उन्होंने कहा कि राज्य के 120 से अधिक हेरिटेज वेन्यू नियमित तौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग्स की मेजबानी करते हैं, जो राजस्थान को देश ही नहीं, दुनिया का वेडिंग हब बनाने में बड़ा योगदान देते हैं।
पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग अब वेडिंग, वेलनेस और एडवेंचर टूरिज़्म जैसे क्षेत्रों में नई ऊँचाइयाँ छूने को तैयार है।
एक्सपर्ट जूरी ने किया चयन :
विभिन्न पैरामीटर्स पर विस्तृत मूल्यांकन के बाद विशेषज्ञ पैनल ने उदयपुर को विजेता घोषित किया।
जूरी में शामिल थे—
ज्योति मायल, अनुभव सप्रा, कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल, डॉ. नाविना जाफा, डॉ. लतिका नाथ और जूरी चेयर अनिंदिता घोष।
दिल्ली में हुआ शानदार आयोजन :
कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। पर्यटन उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधि, ट्रैवल एक्सपर्ट्स और देशभर की संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
उदयपुर की ग्लोबल पॉपुलैरिटी को मिला और बल :
उदयपुर की विश्वस्तरीय पहचान हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी शादियों के कारण और मजबूत हुई है। इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी उद्योगपति रामराजू मंटेना की पुत्री के शाही विवाह समारोह में शरीक होने उदयपुर पहुंचे हैं।
21 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में वे अपनी साथी के साथ शामिल होंगे तथा द लीला पैलेस में ठहरेंगे। इस स्तर के आयोजन उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय छवि को लगातार नई मजबूती दे रहे हैं।
पर्यटन उद्योग के लिए बड़ा अवसर :
विशेषज्ञों का कहना है कि यह अवॉर्ड ऐसे समय आया है जब राजस्थान फिल्म शूटिंग, इवेंट्स और वेडिंग टूरिज़्म के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। उद्योग जगत ने इसे राज्य की ब्रांड वैल्यू, वैश्विक पहुँच और भविष्य के निवेश अवसरों के लिए बेहद सकारात्मक संकेत बताया है।


