-पांच टीमों ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
आदित्य सोनी
नाहरगढ़।10जनवरी।स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ स्पोर्ट्स अकैडमी द्वारा आयोजित एलआईसी कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के छटे दिन उदयपुर की टीम ने दो मुकाबले खेले तथा दोनों मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। समिति के नारगढ़ स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अखिलेश मंगल, विनोद नागर, भुवनेश जिंदल, डॉक्टर सगीर खान ने बताया कि मैच की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। पहला मैच उदयपुर और गोवर्धनपुरा के बीच खेला गया जिसमें उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए जिसका सामना गोवर्धनपुरा 66 रन पर ही ढेर हो गई दूसरा मैच मध्य प्रदेश की पराठ और कामखेड़ा के बीच खेला गया पराठ ने 106 रन बनाएं इसके जवाब में कामखेड़ा 99 रन पर ही ढेर हो गई। यह मुकाबला रोमांचक रहा जिसमें इंसाफ ने आखिरी बॉल तक चेस करने का प्रयास किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिल पाए। ईन्साफ 60 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरा मैच उदयपुर और पराठ के बीच खेला गया जिसमें उदयपुर ने यह मैच आसानी से जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पहले मैच में अतिथि के तौर पर वीर गुर्जर लकडाई धाम के महंत करण सिंह गुर्जर, श्यौनाथ गुर्जर जन्मझिरी, रामचरण गुर्जर श्रीपुरा, गजराज गुर्जर मौंयदा, किशन गोपाल नागर, पटेल भूरा गुर्जर, व्यापारी पंकज मंगल, नवल नागर मामली, राजेंद्र श्रंगी, रूपनारायण नागर बिलोदा, अर्जुनलाल वर्मा, मुकेश नागर मोतीपुरा, अमृतलाल नागर, कामधेनु गौशाला समिति के सदस्य नवीन शर्मा, चेतन शर्मा, रामनारायण शर्मा, ओमप्रकाश कुशवाह, द्वारकीलाल एरवाल, विक्रम बना, ऋषिपाल सिंह बिकावत, कन्हैया लाल नगर डॉक्टर छोटू लाल आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय प्रवक्ता जावेद खान द्वारा करवाया गया मैच में रिजवान अहमद पुनीत श्रंगी, जितेंद्र नागर के द्वारा स्कोरिंग की जा रही है। जबकि कंमेट्री भुवनेश जिंदल, नितेश शर्मा द्वारा की गई। निर्णायक के लिए राकेश शर्मा होडी, योगेश मालवीय सत्यनारायण नागर, विनोद नागर द्वारा की गई है।
यह रहे मैन ऑफ द मैच
पहले मैच में मैन ऑफ द मैच राकेश रहे दूसरे मैच में पराठ के श्रीराम रहे और तीसरे मैच के मैन ऑफ द मैच उदयपुर के निलेश रहे।


