ओम जैन
स्मार्ट हलचल/भादसोड़ा हाईवे पर हनुमान जी के पास एक मिनी बस उदयपुर से चित्तौड़गढ़ होते हुए कोटा जाते समय हाईवे पर पलट गई। दुर्घटना के समय राहगिरो ने तुरंत लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला एवं 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादसोड़ा पर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर मोहम्मद अलीम खान और स्टाफ के द्वारा घायलों का उपचार किया जिसमें गंभीर घायलो को जिला चिकित्सालय रेफर पर किया गया, जिनमें गुडा पुत्री भारत शर्मा 4 वर्ष, शांता पालीवाल हितेश पालीवाल 52 वर्ष, शालिग्राम राधाकिशन 65 वर्ष, संतोष पति अशोक पालीवाल 45 वर्ष, रेखा पति गोपाल 55 वर्ष, कौशल्या पति राज कुमार 65 वर्ष, शालिनी शर्मा पति भारत शर्मा 38 वर्ष, बानू पत्नी दिनेश पालीवाल 55 वर्ष दुर्घटना में घायल हुए इनमें से कौशल्या, संतोष और बानू को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि सभी उदयपुर के गोपाल पूरा के रहने वाले होकर ब्राह्मण परिवार से और शादी समारोह में कोटा जा रहे थे। उदयपुर से भादसोड़ा के पास पहुंचे की हाईवे हनुमान जी के पास ही चालक को नींद की झपकी लग गई और गाड़ी पलटी खा गई। गनीमत रही कि उस दौरान आगे पीछे कोई गाड़ी नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में करीब 18 सवारियां थी जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी, सभी एक ही परिवार से बताये जा रहे है।