Homeभीलवाड़ाउदलपुरा गांव में चरागाह की भूमि पर सरपंच सहित दबंगों ने 50...

उदलपुरा गांव में चरागाह की भूमि पर सरपंच सहित दबंगों ने 50 बीघा जमीन पर कब्जा किया ।

उदलपुरा गांव में चरागाह की भूमि पर सरपंच सहित दबंगों ने 50 बीघा जमीन पर कब्जा किया ।

परमवीर सिंह कटार

स्मार्ट हलचल,आसींद|राज्य एवं केंद्र की सरकार द्वारा चरागाह भूमि को बचाने के लिए कितने ही कानून बना ले एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों द्वारा भी चरागाह भूमि को बचाने के लाखों प्रयासों के बावजूद भी जिम्मेदार कुर्सी पर बैठे लोग ही चरागाह की भूमि पर अतिक्रमण कर गोवंश के सामने संकट खड़ा कर रहे हैं । ऐसा ही मामला आसींद पंचायत समिति की गांगलास ग्राम पंचायत के उदलपुरा ग्राम का है । सरपंच जैसी जिम्मेदार कुर्सी पर बैठे ग्राम पंचायत के सरपंच रामनिवास कुमावत ने ही ग्राम पंचायत के ही उदलपुरा गांव में भगवान श्री देवनारायण की सार्वजनिक भूमि के पास 40 से 50 बीघा चरागाह जमीन पड़ी हुई है । यहां पर अनाथ गोवंश सहित मवेशी चरने आते हैं , लेकिन सरपंच रामनिवास कुमावत सहित उनके भाई परमेश्वर कुमावत एवं अन्य दबंगों ने चरागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके पक्के निर्माण बना लिए जिसके चलते अब गोवंश के चरने का संकट खड़ा हो गया है ।
वही उदलपुरा के ग्रामीणों ने जब सरपंच द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ,आसींद उपखंड अधिकारी सहित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 2 दिन पूर्व आयोजित महंगाई राहत कैंप में भी शिकायत की लेकिन कार्रवाई होने के बजाय दबंग शिकायतकर्ताओ को ही धमका रहे हैं । लोगो ने कहा कि सरपंच पर कार्रवाई होने के बजाय हमारे ही लोगों को डराया एवं धमकाया जा रहा है ।
लोगों का आरोप है कि सरपंच एवं उनके भाई परमेश्वर कुमावत ने बड़े बड़े भूखंड काटकर कब्जे कर लिए । सरपंच रामनिवास कुमावत उदलपुरा का ही निवासी हैं , वही कई सालों से वीरान पड़ी चरागाह भूमि पर बारिश के समय अनाथ गोवंश एवं पशु पक्षी विचरण करते हैं। लेकिन करीब दो-तीन सालों से लगातार ग्रामीणों एवं सरपंच द्वारा अतिक्रमण करने से अब चरागाह की सारी भूमि खुर्द बुध हो गई है ।
ग्रामीण हीरालाल व उगामलाल ने बताया कि हमने चरागाह भूमि में किए अतिक्रमण की शिकायत करीब 1 माह पूर्व भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को की एवं उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा एवं 2 दिन पूर्व आयोजित महंगाई राहत कैंप में भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही हैं । जिसके चलते अतिकर्मियों के हौसले बुलंद है । वही आसींद तहसीलदार भंवरलाल सेन ने कहा कि महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों द्वारा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत प्राप्त हुई है जल्द ही कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी ।
वही पटवारी असलम मोहम्मद ने कहा कि _ ग्रामीणों की शिकायत के बाद मैं खुद मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजता हू ।
वही जब सरपंच रामनिवास कुमावत से अतिक्रमण के संबंध में महंगाई राहत कैंप में आए ग्रामीणों की मौजूदगी में चरागाह भूमि पर सरपंच द्वारा अतिक्रमण किए जाने की चर्चा करने पर सरपंच रामनिवास कुमावत ने कहा कि अन्य लोगों ने भी अतिक्रमण कर लिए हैं इसलिए मैंने भी अतिक्रमण किया है ।
जिस दिन अन्य लोगों के कब्जे हटाए जाएंगे उसी दिन मेरा भी हटा देंगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -