Homeभीलवाड़ाउदासीनता:राज्य सरकार के तमाम प्रयास जलदाय और चंबल की कार्यशैली के चलते...

उदासीनता:राज्य सरकार के तमाम प्रयास जलदाय और चंबल की कार्यशैली के चलते धाराशाही,विभाग की उदासीनता से जनता परेशान

20 साल से चल रहे पानी को बंद किया, नई लाइन जोड़ना बाकी,1 साल से नही जुड़ी।

बजट के अभाव में ठेकेदार ने काम बंद किया,अब कब आएगा पता नही,काम अधूरा पड़ा।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राज्य सरकार के तमाम प्रयास जलदाय विभाग की कार्यशैली के चलते धराशाई हो रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आम जनता भीषण गर्मी में प्यासी मरने को मजबूर है।सरकारी अधिकारी कुर्सी पर बैठ कर मोज कर रहे हैं।जनता पानी के लिए भीषण गर्मी में परेशान हो रही है।पेयजल नागरिकों का मूलभूत अधिकार है लेकिन वर्तमान में यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है।आम जनता तक पूर्ण रूप से इसका फायदा नही पहुंच पा रहा है।खामोर सरपंच विजय भंवर ने बताया की जलदाय विभाग की लापरवाही से जनता परेशान है कर्मचारी और अधिकारी फोन भी नही उठाते हैं।20 वर्ष से चल रही भीलों के खेड़ा की पानी की लाइन हटा कर नई लाइन बिछाई गई लेकिन जलदाय विभाग की लापरवाही से 1 साल बाद भी लाइनों का मिलान नही हुआ।खामोर में मुख्य बाजार सहित कल्याणपुरा और गोवर्धनपुरा में लाइन बिछा दी पर मिलान नही किया।हैंडपंप ओर खेतो पर लगी ट्यूबल सहित दूर दराज के कुओं से पानी लाकर महिलाए खाना बनाती हैं अपनी गृहस्थी यापन करती है।वही सरकार की तरफ से जहां पानी की लाइन या सप्लाई नही होती उन गांवों में टैंकर की व्यवस्था भी की जाती हैं लेकिन खामोर के तमाम गांवो में जहा आमजन प्यासे मरने को मजबूर है वहा भी कोई टैंकर की व्यवस्था नही की जा रही है ।विभाग की लापरवाही से आमजनता त्रस्त है।

ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया,बिछाई गई लाइनो का मिलान नही किया।

जलदाय विभाग की कार्यकारी एजेंसी और ठेकेदार अपना काम बीच में छोड़ कर भाग गया,करीब ढाई माह होने को है अभी तक वापस नही आया,काम ऐसे ही पड़ा है इस मामले में एक्सईएन सीता सिंह मीना से बात की तो बताया की ठेकेदार काम नही कर रहा है बजट के अभाव में काम बंद कर चला गया।वही जहां पाइप लाइन सप्लाई वाली लाइन से जोड़ी भी है उन गांवों में पानी की किल्लत को लेकर टैंकर से पानी सप्लाई करने की जानकारी चाही तो बात को टालमटोल कर टाल दिया बोले इस योजना में जिस गांव में हैंडपंप और कुएं हो उन गांवों में टैंकर से पानी डालने का प्रवधान नही है जबकि कल्याणपुरा और गोवर्धनपुरा में हैंड पंप से ग्रामीणों की पूर्ति नही हो सकती कुओं और अन्य स्रोत से गर्मी में दूर दराज से महिलाए पानी लाने को मजबूर है।

सड़क तोड़ कर लाइन बिछाई,सड़क को वापस मरम्मत नही किया,ऐसे ही छोड़ दी।

ग्रामीण इलाको में पुरानी पाइप लाइन हटा कर नई लाइन बिछाई जा रही है सीसी रोड और डामरीकरण को तोड़ दिया गया लेकिन वापस लाइन बिछाकर जेसीबी से बाहर की मिट्टी खिसका दी गई ऊबड़ खाबड़ और सड़क की दुर्दशा कर छोड़ दी गई,मरम्मत कर वापस पक्की सड़क नही की गई।मिट्टी डाल दी गई जिससे सड़क के बीच में गड्ढा बन गया।

दूसरी टंकिया खाली पड़ी है और ओवरफ्लो होकर टंकी से पानी व्यर्थ बह रहा।

पानी की जरूरत को लेकर जनता परेशान है और इधर चंबल के कर्मचारी टंकी भरने पर समय पर पानी बंद नही करने की वजह से व्यर्थ पानी बह रहा है। खामोर की पंप हाउस के पास बनी टंकी में सुबह पानी सप्लाई किया टंकी भर कर ओवरफ्लो हो गई और टंकी के नीचे पानी भर कर जमीन पर तलैया बन गया।और पानी बंद कर दिया गया जहां सप्लाई देनी थी वो मोहल्ला बिना पानी के रह गया क्युकी व्यर्थ बहाया गया पानी अगर दूसरी टंकी में जाता तो सप्लाई हो जाती लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से मोहल्ले की जनता को पानी नही मिला।जलदाय और चंबल की कार्यशैली से जनता संतुष्ट नही है आमजन को समय पर और भरपूर पानी नही मिल पा रहा है जिससे जनता परेशान हैं दिन ब दिन खामोर सहित आस पास के गांवों की हालत पानी की बढ़ती कमी को लेकर खराब होती जा रही है और जनता परेशान होती जा रही है l

• _जलदाय विभाग की कार्यशैली से जनता परेशान है अधिकारी और कर्मचारी हमारा भी फोन नही उठाते है।काफी बार अवगत कराने पर भी उच्च अधिकारी मौका देखने तक नही पहुंचते,जनता पानी के अभाव में परेशान है।_

_विजय भंवर राठौड़ सरपंच खामोर_

•_ठेकेदार बजट के अभाव में काम नही कर रहा है विभाग के पास बजट नही है 10 से 15 दिन में फिर से काम शुरू करवाने की कोशिश करेंगे।_

_शिवराज भील जेईएन,पीएचडी_

• _जहां हैंडपंप है वहा टैंकर से पानी सप्लाई नही कर सकते हैंड पंप व अन्य स्रोत से पानी मिल रहा है हैंड पंप नही होंगे तो टैंकर चालू करने की कोशिश करते हैं में पहले हैंडपंप कितने है चैक करवाता हूं_

_सीता सिंह मीना एक्सईएन,पीएचडी शाहपुरा_

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES