पुर÷ अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान मै अणुव्रत समिति पुर ने मुनिश्री निकुंज कुमार , मुनि श्री मार्दव कुमार के मार्ग दर्शन मे राजकिय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नागोरी मौहल्ला मे अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के तहत अंतिम दिवस को जीवन – विज्ञान दिवस के रुप मै मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुवात अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मंत्री शिवकुमार,नंद लाल बैरवा ने अणुव्रत गीत से की ।ईस पर निकुंज मुनि ने कहा जन्म देने वाला जन्म दाता होता हे परन्तु शरीर को तन्दुरस्त व निरोग रखने वाला योग होता हे ,योग दिवस का यह कार्यक्रम भीलवाडा से पधारे हुए योग प्रक्षिक्षक व ट्रेनर रेणुका चोरडिया सहयोगी श्रृधिका,पुनम कर्नावट व राज्य प्रभारी अभिषेक कोठारी के सानिध्य मे हुआ ,कार्यक्रम मै रेणुका ने बालिकाओ को 1 घंटा तक योग कराया व विभिन्न जानकारी दी राज्यप्रभारी अभिषेक कोठारी ने कहा करो योग रहो निरोग क्यो कि योग से शरीर व जीवन को अनोक अनेक अनग्नित फायदे होते है विधालय परिवार द्बारा प्रिंसीपल भारती शर्मा ने सभी का स्वागत किया व निरुकमा यादव,निरमा सहित पुरे स्टाप की उपस्थिती रही अंत मै सभी का आभार वांईस प्रिसींपल योगेस दाधिच ने किया ।


