उदलपुरा गांव में चरागाह पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
सांवर मल शर्मा
आसींद / गांगलास पंचायत के ग्राम उदलपुरा में दबंग लोगों द्वारा चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदड़ आसींद को मेघवंशी समाज झरना महादेव के अध्यक्ष देवीलाल मेघवंशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया और प्रशासन से मांग की गई जल्द से जल्द इस अतिक्रमण को हटाया जाए । यदि नहीं हटाया जाता तो जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस मौके पर ग्रामीण शांतिलाल मेघवंशी, देवीलाल मेघवंशी बाबा रामदेव सेवा समिति झरना महादेव अध्यक्ष,हीरा लाल मेघवंशी, बालू लाल मेघवंशी, सांवरलाल मेघवंशी, उगमलाल मेघवंशी,कन्हैया लाल ,अनिल रायरा, मेघवंशी, रामलाल, ओमप्रकाश, समस्त ग्रामवासी आदि मौजूद रहे ।
उदलपुरा गांव में चरागाह पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES