भीलवाड़ा । जिले के बिजौलिया क्षेत्र में इन दिनों पैंथर आबादी क्षेत्र में आ रहे है । क्षेत्र के उदपुरिया गांव में भी सोमवार रात एक लेपर्ड ने बाड़े में बंधे गाय के बछड़े का शिकार किया लेकिन जब बाड़े मालिक ने गया की चीखने की आवाज सुनी तो वह छत पर गया जब बाड़े में टॉर्च दिखाई तो पैंथर नजर आया जो टॉर्च की रोशनी देखकर घबराकर वहां से भाग गया । वही पैंथर की गांव में दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है जानकारी के अनुसार तीन दिन से बिजौलिया क्षेत्र में पैंथर आबादी क्षेत्रों में दिखाई दे रहे है । जिससे ग्रामीण भयभीत है । जबकी पैंथर को पकड़ने के लिए भूति वन क्षेत्र में वन विभाग ने पिंजरा लगाया है । दो दिन पहले भी आरोली गांव में खेत में काम कर रही एक महिला को पैंथर ने बुरी तरह जख्मी कर दिया था । जबकी इसी गांव उदपुरीया में दो दिन पहले बाड़े में घुसकर पैंथर ने दो बछड़ों का शिकार किया था ।