हरे कृष्ण मंदिर में उगादि महोत्सव में जुटेंगे सैकड़ो भक्त
उगादी महोत्सव: हरे कृष्ण मंदिर में हवन, कीर्तन, प्रवचन और महाप्रसादी वितरण कार्यक्रम
विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ पर हरे कृष्ण मंदिर में उगादि महोत्सव
कोटा। स्मार्ट हलचल/हरे कृष्ण मंदिर, कोटा में विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ के अवसर पर 30 मार्च रविवार को ‘उगादी महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन पर्व भक्ति, आनंद और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होगा, जिसमें भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करने का सुअवसर मिलेगा। मंदिर में दिनभर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हवन, कीर्तन, प्रवचन और प्रसाद वितरण जैसे अनुष्ठान शामिल रहेंगे।
मंदिर के उपाध्यक्ष राधा प्रिय दास जी ने बताया कि उगादि एक अत्यंत पावन और शुभ अवसर है। उन्होंने कहा, “यह दिन केवल एक नए साल की शुरुआत नहीं, बल्कि आध्यात्मिक नवीनीकरण और सामाजिक एकता का प्रतीक है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना का प्रथम दिवस माना जाता है।
यह होंगे आयोजन
उगादी महोत्सव के तहत मंदिर परिसर में सुबह से धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होगें। राधाप्रिय दास जी ने बताया कि 30 मार्च रविवार सुबह 6:30 बजे नृसिंह हवन का आयोजन होगा जिसमें भगवान नृसिंह को समर्पित पवित्र यज्ञ होगा। सुबह 7:30 बजे दर्शन आरती में भगवान की पूजा और आरती की जाएगी। सुबह 7:45 बजे, भक्ति गीतों और जाप से भव्य कीर्तन करेंगे। सुबह 8:30 बजे श्रीमद्भागवतम कक्षा के अंतर्गत, धार्मिक ग्रंथ पर प्रवचन और सुबह 9:30 बजे महाप्रसादम वितरण की जाएगा। शाम को भक्तो के साथ विशेष पालकी उत्सव मनाया जाएगा। भगवान के जयकारों के साथ भगवान को पालकी में सवार कर घुमाया जाएगा।
उगादी पर्व का महत्व
उगादी का अर्थ है “नए युग का प्रारंभ”, यह पर्व नववर्ष के शुभारंभ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नए संकल्प लिए जाते हैं और भगवान की आराधना के माध्यम से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की जाती है। भारतीय पंचांग के अनुसार, यह दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को आता है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है।
इस दिन भगवान श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु और अन्य देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। हरे कृष्ण मंदिर, कोटा में होने वाले इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं को प्रभु के चरणों में आत्मसमर्पण करने और भक्ति की अनुभूति प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।