नेट यूजीसी एग्जाम के लिए अभी-अभी नई परीक्षा तिथि हुई जारी। नेट यूजीसी की परीक्षा का आयोजन अब 18 जून 2024 को करवाया जाएगा।
नेट यूजीसी एग्जाम में आज बड़ा बदलाव कर दिया गया है। नेट यूजीसी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी होने के बाद आज परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया गया है। नेट यूजीसी की परीक्षा का पहला आयोजन 16 जून 2024 को करवाया जाना था लेकिन अब नेट यूजीसी परीक्षा तिथि में बदलाव करने के बाद अब परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को करवाया जाएगा।
नेट यूजीसी की नई परीक्षा तिथि
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया है, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून, रविवार से 18 जून 2024, मंगलवार को शिफ्ट करने का फैसला लिया है. एनटीए पूरे भारत में एक ही दिन में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगा.”
क्यों बदली गई परीक्षा की तारीख
यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 के साथ टकराव से बचने के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा की डेट शेड्यूल की गई है. यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ नेट के टकराव के बारे में कैंडिडेट्स से मिले फीडबैक के चलते एनटीए और यूजीसी ने यूजीसी-नेट की तारीख में बदलाव करने का फैसला लिया.
यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया है. यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है