पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नगर विकास की 8 आवासीय योजनाओं में 3081 प्लॉटों की ई-नीलामी में गड़बड़ियों के लग रहे आरोपों के बीच आज सोमवार को भरी बारिश के चलते भी सफल आबंटी भीगते हुए तो कोई छाता लेके कलेक्ट्रेट पहुंचे। सुबह से आ रही बारिश की परवाह किए बगैर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जिला कलेक्टर एवं यूआईटी अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू का आभार प्रदर्शित किया। सफल आवंटियों ने कलेक्टर संधु को पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि यूआईटी की आवासीय योजनाओं की ई-लॉटरी हमारे के लिए एक नई शुरुआत लेकर आई है। आवंटियों ने लॉटरी प्रक्रिया की पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से पूर्ण करने के लिए सरकार व प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि वे सफल आवंटियों को यूआईटी से नियमानुसार आवंटन पत्र जारी कराएं। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में 3081 प्लॉटों के लिए लॉटरी निकाली गई। कुल 88239 आवेदन लॉटरी में शामिल किए थे। लॉटरी के दौरान नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाचरसिंह खरों,विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक व कलेक्टर जसमीत सिंह संधू मौजूद थे।


