पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में UIT की ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर दायर जनहित याचिका की शुक्रवार को होने वाली सुनवाई से पहले गुरुवार को शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सत्य और न्याय की कामना के लिए न्याय-प्रार्थना यज्ञ किया गया।
यज्ञ में शहर के नागरिकों ओर युवाओं ने भाग लेकर प्रार्थना की कि लॉटरी प्रक्रिया से जुड़े सभी तथ्य माननीय न्यायालय के समक्ष स्पष्ट हों और सत्य की विजय सुनिश्चित हो। अदालत में प्रस्तुत सभी तथ्य पूर्णतः दस्तावेजों पर आधारित हैं और जनता की अपेक्षा बस इतनी है कि पारदर्शिता की जीत हो तथा जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है उन्हें न्याय मिले। यज्ञ में शामिल नागरिकों ने बताया कि यह मामला हजारों लोगों की उम्मीदों से जुड़ा है और इसलिए लॉटरी प्रक्रिया में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना शहर के हित में अत्यंत आवश्यक है। वातावरण शांति, न्याय और सत्य की शक्ति से ओतप्रोत करने हेतु विशेष वैदिक मंत्रोच्चार किए गए। रितेश गुर्जर ने बताया कि एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, राघव कोठारी और पवन त्रिपाठी द्वारा हाईकोर्ट में दायर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) पर माननीय न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए स्टे आदेश जारी किया है। इस मामले की सुनवाई कल 5 दिसंबर को होनी है, जिसके लिए सभी ने न्याय और सत्य की स्थापना हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। यज्ञ में बनवारी गाडरी, पुखराज खटीक, नवीन गाडरी, राहुल कुमार, लोकेश, पूरण गाडरी, किशन भाट, हर्ष खाब्या, महेंद्र विश्नोई, आशीष झवर, चिराग, सौरभ माहेश्वरी, बबलू कुमार, बंटी पूरी, रजत आदि शामिल रहे। भैरूजी मंदिर के पुजारी मोहन बड़गुर्जर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने सभी को आशीर्वचन दिए।













