भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास की लॉटरी प्रक्रिया की यूडीएच मंत्री झाबर सिंह ने जांच के आदेश दिए है । इस मामले में अब यूआईटी अधिकारियों की भी मुश्किले बढ़ गई है । आंदोलन अब सड़क से लेकर कानूनी लड़ाई तक पहुंच गया है । संघर्ष समिति के विजयपाल सिंह ने यूआईटी अधिकारियों आईएएस ललित गोयल, लॉटरी प्रभारी रवीश श्रीवास्तव के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दी है । सांसद अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह ने प्रकरण में जांच के आदेश दिए है । हालाकी पुलिस ने अभी तक शिकायत पर मामला दर्ज नही किया है क्युकी विभाग खुद असमंजस की स्थिति में है । वही संघर्ष समिति ने अब आंदोलन को और तेज करने की रूपरेखा तैयार कर ली है इस मामले में यूआईटी से निपटने के लिए राजनीतिक, कानूनी और न्यायालय हर तरह के आंदोलन की रणनीति बनाई गई है । गौरतलब है की यूआईटी लॉटरी प्रक्रिया में धांधली और अनियमितताओं जैसे गंभीर आरोप लगे है जिसके चलते लगातार आंदोलन किया जा रहा है और प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग और अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग तेज हो रही है। यूआईटी ने 16 तारीख को 8 आवासीय योजनाओं में 3081 प्लॉट के लिए लॉटरी निकाली थी इस प्रक्रिया में यूआईटी अधिकारियों के खिलाफ लॉटरी में फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाई गए है ।


