भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में सेक्टर नंबर 11 पटेल नगर की महिलाओं और पुरुषों ने नगर विकास न्यास (UIT) कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा किया। प्रदर्शनकारी कॉलोनी में लंबे समय से पानी, सड़क, नालियां और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं से परेशान थे। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद आज वे मजबूर होकर सड़क पर उतर आए।हंगामे के दौरान आक्रोशित भीड़ ने UIT सचिव की गाड़ी की हवा निकालने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया।पूरा प्रदर्शन किसान नेता सतू गुगड़ के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


