भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में यूआईटी द्वारा निकाली गई भूखंडों की ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया को लेकर विवादास्पद रहे लॉटरी प्रभारी रहे रवीश श्रीवास्तव सहायक अभियंता (सिविल) को एपीओ कर दिया गया है। इसके आदेश राजस्थान सरकार के नगरीय विकास विभाग के शासन उप सचिव -तृतीय डॉक्टर राष्ट्रदीप यादव ने जारी किए । उक्त आदेश राज्यपाल की आज्ञानुसार जारी हुए है । एपीओ के दौरान श्रीवास्तव मुख्यालय नगरीय विकास विभाग , शासन सचिवालय जयपुर में रहेंगे । वही लॉटरी प्रकरण में यूआईटी के और भी कर्मचारियों पर गाज गिरने की संभावना है और जल्द ही घोटाले में आवंटित हुए फर्जी और निरस्त भूखंडों की सूची निकली जाएगी । यूआईटी ने मामले की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी थी उसके बाद विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है ।


