लक्ष्मण मेघवंशी
खजूरी,- मुख्यालय के समीप उलेला ग्राम मैं रात्रि चौपाल का आयोजन हुवा जिसमे उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार, नें ग्रामवासियो की समस्याए सुनी,, ग्रामीणों नें पानी की समस्या को लेकर अधिकारी को लिखित मैं रिपोर्ट दी, शिकायत के आधार पर चंबल अधिकारी गौरव गुप्ता को जल्द समस्या के समाधान का आदेश दिया,, इस दौरान रात्रि चौपाल मैं विकास अधिकारी पुरषोतम शर्मा तहसीलदार रविकुमार मीणा सरपंच गोपाल भील ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र मीणा सहित पंचायत स्तर से समस्त अधिकारी और कई ग्रामवासी मौजूद रहे