गंगापुर – उल्लाई के ग्रामीणों ने सहाड़ा विकास अधिकारी रितेश कुमार जैन को ज्ञापन देकर बताया कि हिमान्शु सोलंकी तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत उल्लाई को दिनांक 16 जून से हटाया जाकर पुष्कर लाल माली को अतिरिक्त चार्ज दिया गया। एक माह से अधिक अन्तराल के बाद भी ग्राम पंचायत चार्ज हस्तान्तरण नहीं किया जा रहा है। चार्ज हस्तान्तरण नहीं करने से ग्राम पंचायत का पिछला एवम् नियमित कार्य ठप पड़ा है। आम जनता अपने आवश्यक कार्य के लिए भटक रहे है।
रिकार्ड हस्तान्तरण कार्यवाही हेतू विधायक से भी आम जनता गुहार लगाई, विधायक लादू लाल पितलिया द्वारा तुरन्त ही विकास अधिकारी पं. स. सहाड़ा को निर्देशित किया गया लेकिन कार्यवाही नही हुई।
गबन का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
सोलंकी द्वारा अपने कार्यकाल में ग्राम पं. उल्लाई में बड़ा घोटाला किया गया व हमें ऐसा लगता है की गंगापुर रायपुर रोड़ स्थित राणा पूंजा भवन कि भूमी व अन्य बेश किमती भूमि के नियमो के परे जा कर पट्टे दे कर भूमियों को खुर्द बुर्द कर दी है जिस कारण सोलंकी अपने बचाव हेतू पंचायत से सम्बन्धित रिकार्ड गायब कर दिया है। सोलंकी तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी हाल सालेरा के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जावे एवं रिकार्ड स्तानान्तरण कि सुनिश्चितता करावें। इस दौरान उल्लाई के ग्रामीण उपस्थित थे।