गंगापुर – निकटवर्ती ग्राम जादू खेड़ा में खेत पर मोटर चालू करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई।
उल्लाई सरपंच प्रेमलता कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत के जादू खेड़ा निवासी हेमेंद्र सिंह पिता केसर सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष अपने खेत पर फसलों को पानी पिलाने के लिए कुएं पर लगी हुई मोटर चालू करने गया था। मोटर चालू करते समय करंट लगने के कारण हेमेंद्र सिंह मौके पर गिर पड़ा। जिसे गंगापुर चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंगापुर पुलिस थाना हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल ने बताया कि मृतक का गंगापुर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।


