Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशअल्ट्राटेक कंपनी के पैकिंग प्लांट में हुआ बड़ा हादसा,ultratech company plant accident

अल्ट्राटेक कंपनी के पैकिंग प्लांट में हुआ बड़ा हादसा,ultratech company plant accident

ultratech company plant accident

कन्वेयर बेल्ट में फंसने से रमेश यादव की हुई दर्दनाक मौत

दिनेश यादव

स्मार्ट हलचल/सतना जिले में स्थित अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी में बहुत बड़ा हादसा हुआ जिसमें भोलगढ़ निवासी रमेश यादव उम्र 25 वर्ष का कन्वेयर बेल्ट में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार पैकिंग प्लांट स्थल की पूरी घटना है जिसमे घटनास्थल पर ही कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत हो गई।

इंडियन कंस्ट्रक्शन कंपनी की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

श्रमिक इंडियन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार रवि शर्मा के अंडर में वर्षो से कार्यरत रहा था।
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के तानाशाही रवैया के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें ठेकेदार रवि शर्मा के द्वारा जबरन चार लोगों की जगह एक व्यक्ति रखकर कार्य कराया जाता रहा है और मजदूरों के हक पर डाका डाला जाता है। यह पूरी घटना अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी के पैकिंग प्लांट स्थल की है जहां कन्वेयर बेल्ट में श्रमिक रमेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भोलगढ़ की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने किसी को कानों कान भनक तक नहीं होने दी और शव को कन्वेयर बेल्ट से निकलकर एंबुलेंस से रीवा ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी प्लांट परिसर में काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने देखा तो शव को ले जाने से मना कर दिया तब जाकर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का प्रबंधन शव को अस्पताल नहीं ले जा पाया।देखा जाय कि यदि कंपनी की बड़ी लापरवाही है और साथ मे मोटी रकम कमाने के लिए इंडियन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार रवि शर्मा की है जिसमे लालच के चलते किसी के घर का चिराग बुझ गया।

परिजनों को नही दी सूचना

इनके इरादे इसी से साफ दिखते हैं निसमे प्रबंधन द्वारा परिजनों को सूचना तक नहीं दी श्रमिकों के द्वारा ही परिजनों को सूचना दी गई तब जाकर मौके पर पहुंचे परिजन पहुँचे तब कंपनी प्रबंधन ने गेट पर ताला लगवा दिया जिसमे पब्लिक द्वारा जबरन ताला खुलवाया गया तब जाकर घटनास्थल पर परिजन पहुंचे मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस मामले को शांत करने में जुटी है परिजन दोषियों पर कार्यवाही और एक करोड रुपए मुआवजा राशि की मांग पर अड़े हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -