Homeभीलवाड़ाउमेदपुरा राजकीय विद्यालय भवन का होगा जमीनदोज़ कार्य

उमेदपुरा राजकीय विद्यालय भवन का होगा जमीनदोज़ कार्य

भीलवाड़ा (लकी शर्मा)।राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमेदपुरा, जिला भीलवाड़ा के क्षतिग्रस्त भवन/कमरों को जमीनदोज़ करने के लिए बोली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्य कुंडिया कलां पीईईओ क्षेत्राधीन विद्यालय से संबंधित है।

प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर तथा जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) भीलवाड़ा के आदेशानुसार यह नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

नीलामी हेतु इच्छुक बोलीदाताओं को ₹11,000 की धरोहर राशि 11 अक्टूबर 2025 से 27 अक्टूबर 2025 तक सुबह 9:00 बजे तक जमा करानी होगी। केवल धरोहर राशि जमा कराने वाले ही बोली प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

बोली 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति द्वारा लगाई जाएगी। सर्वाधिक बोलीदाता को ही जमीनदोज़ कार्य का ठेका सौंपा जाएगा।

अधिकतम बोलीदाता को बोली राशि का 25 प्रतिशत उसी समय और शेष राशि दो दिन में जमा करानी होगी। कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी पूरी तरह ठेकेदार की होगी।

यदि किसी कारणवश यह प्रक्रिया स्थगित होती है, तो आगे की सूचना इन्हीं शर्तों के अनुसार जारी की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES