वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सेशन न्यायालय में शुक्रवार को भीलवाड़ा बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए । कड़ी और चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 9 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई 3 बजे तक अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने चहेते प्रत्याशी को वोट दिया । कुल सात पदो के लिए मतदान हुआ जिसमे अध्यक्ष पद पार उमेद सिंह राठौड़ ने विजय प्राप्त की जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार रामपाल शर्मा को 673 वोटो से मात दी । वही महासचिव पद पर पंकज कुमार दाधीच, कोषाध्यक्ष पद पर रवि गौरानी, रेवेन्यू महासचिव पद पर मनोहर लाल सहसचिव पद पर आदित्य सिंह और पुस्तकालय सचिव पद पर अभिषेक असावा ने जीत दर्ज की । कुल 970 अधिवक्ताओं ने अपनी नई कार्यकारिणी के लिए मतदान किया । चुनाव के दौरान आईडी कार्ड लाना आवश्यक था । इस दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी गई साथ ही बैनर पोस्टर लगाने पर पूर्ण रूप से रोक थी । अध्यक्ष पद पर उमेद सिंह और अन्य प्रत्याशियों के जीतने के बाद कोर्ट परिसर में जश्न मनाया गया समर्थको ने आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया नवनियुक्त अध्यक्ष और अन्य प्रत्याशियों को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी वही अधिवक्ताओं ने डीजे पर जमकर डांस किया और खूब थिरके ।



