भीलवाड़ा 20 अक्टूबर / मदीना मुन्नावरा और मक्का मौअजमा की जियारत और इबादत के लिए आगामी 22 अक्टूबर मंगलवार को जयपुर फ्लाइट से उमराह पर जाने वाले कौम के खिदमतगार सुभाष नगर निवासी नाहर खां कायमखानी और उनकी शरीक ए हयात ( पत्नी ) की स्टार मीडिया हाउस में भाईचारा कमेटी सुभाष नगर की ओर दस्तारबंदी की गई ।
सफर की कामयाबी के लिए आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार शहजाद खान,हाजी अकबर मोहम्मद मंसूरी, रिटायर्ड थानेदार हाजी भंवर खां कायमखानी
ने कमेटी की ओर से साफा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया तथा मोहम्मद खां पठान, डॉ फखरुद्दीन मंसूरी, बाबू भाई मंसूरी , नवाब मीर खान, फखरुद्दीन शेख ने गुलदस्ता भेंट किया, फैयाज खान, शमशाद खान, दिलशाद खान, इमरान खान सांगली एवं साजैद खान ने फूल मालाओं से स्वागत किया , कार्यक्रम पश्चात दोनों को घर तक विदाई दी गई ।