,,,,
उमराह यात्रियों को मक्का मदीना शरीफ की तस्वीर भेंट की,
काछोला 7 सितम्बर-स्मार्ट हलचल/काछोला कस्बे से माहे ईदमिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर पैग़म्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब सअव रोजे मुबारक मक्का शरीफ मदीना शरीफ में उमराह पर जाने वाले यात्रियों का परिजनों व ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया और उमराह जाने वालों मक्का मदीना शरीफ की खूबसूरत तस्वीर अल्लाह मुहम्मद लिखी तस्वीर भेंट की। आशिके रसूल व अकीदतमंदों ने कहा कि मदीने वालों को हमारा सलाम कहना व सभी के लिए खुशहाली, सुख,समृद्धि व अमन-चैन की दुआ करना। इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का व मदीना शरीफ की जियारत व उमराह पर जाने वाले अब्दुल सलाम रँगरेज,अकीला बानू,उस्मान गनी रँगरेज,जमीला बानू उमराह यात्रियों का मुस्लिम समाज जनों ने स्वागत किया और घर परिवार समाज देश प्रदेश की खुशहाली की के लिए दुआ की।जानकारों के अनुसार हज यात्रा के अलावा आम दिनों में सऊदी अरब में मक्का मदीना शरीफ की धार्मिक यात्रा को उमराह कहा जाता है।इसको लेकर कमालुद्दीन रँगरेज,मोहम्मद यूनुस,मोहम्मद इक़बाल,मोहम्मद शाबिर,सद्दीक मोहम्मद,असलम मोहम्मद,मोहम्मद सादाब,मोहम्मद साहिल,अकरम मोहम्मद,दानिश, सोहैल,अय्यान,आतिफ सहित आदि ने स्वागत किया।