Homeभीलवाड़ाउमरी गांव का तालाब छलका

उमरी गांव का तालाब छलका

रायपुर 28 अगस्त । इस मानसून बारिश की अच्छी आवक होने से उमरी गांव का तालाब कई वर्षों बाद लबालब भर गया। गौरतलब है यह तालाब गांव के बीचोंबीच होने से गांव से एवं आस-पास के गांवों से कई लोग इस तालाब को देखने आ रहे है। इस तालाब की खासियत यह है कि यह ओवर फ्लो होने के बाद इसका पानी गांव के मध्य मार्ग से होता हुआ बहता है जिससे गांव की रौनक बढ़ जाती है। तालाब का पानी ओवर फ्लो होते हैं सुबह सुबह लोग आकर जल देवता की पूजा अर्चना कर पुष्प एवं नारियल को पानी में प्रवेश कर पूजा अर्चना करने लगें। इस तालाब का पानी चौड़ा तालाब से होते हुए भींटा के तालाब में गिरता है एवं तत्पश्चात इसका पानी कोठारी नदी में गिरते हुए मेजा बांध भीलवाड़ा में पहुंचता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES