Homeराजस्थानअलवरअघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती उपखंड नारायणपुर के गांवों में लगातार अघोषित बिजली कटौती को लेकर शनिवार को नारायणपुर क्षेत्र के आसपास गांवों के किसानों ने चतरपुरा बिजली ग्रेड स्टेशन पर करीब तीन घंटे सुबह 8 बजे से 11 बजे तक धरना प्रदर्शन कर बिजली कटौती बंद करने की मांग की। इस दौरान किसानों ने चतरपुरा में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की गई और कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। जिसको लेकर इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुस्वार हो गया है। बिजली की कटौती होने से छोटे बच्चो का रात को बुरा हाल हो जाता है। लोग पानी के लिए तरस रहें है। राकेश दायमा ने बताया कि विभाग की ओर से मनमानी तरीके से बिजली की कटौती की जा रही है। रात को 8 बजे कटौती करते है जब लोगो का खाने का समय होता है और रात को करीब 12 बजे तक कटौती की जा रही है। वही दिन में भी ये ही हाल बना हुआ है। बिजली की कटौती होने से लोगो को पानी नही मिल रहा है। इस भीषण गर्मी में लोग परेशान है। किसानों की ओर से धरना प्रदर्शन की सूचना पर विभाग के एईएन रमेश घांघल मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश कर तीन दिन का आश्वाशन दिया गया। उन्होंने बताया की अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस दौरान कहा कि अगर तीन दिन में बिजली कटौती बंद नही की गई तो हजारों किसानों के साथ नारायणपुर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES