Homeराजस्थानअलवरअनाधिकृत व्यवसायिक सुराणा भवन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

अनाधिकृत व्यवसायिक सुराणा भवन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

सादुलपुर, (बजरंग आचार्य) –
यहां के वार्ड 4 में स्थित सुराणा भवन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के आदेश एसडीएम तथा नगर पालिका प्रशासक मीनू वर्मा ने जारी किए हैं। इसकी शिकायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गणपत ख्यालिया द्वारा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 4 में सुराणा भवन के नाम से एक इमारत है, जिसका व्यावसायिक उपयोग किया जाता है। इसका निर्माण ही व्यावसायिक उपयोग के हिसाब से करवाया गया। आप है कि उक्त भवन में के कारण मोहल्ले वासियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विवाह शादी आदि के दौरान बड़ी संख्या में आसपास बेतरतीब वाहन खड़े हो जाते हैं। समारोह के दौरान आधी रात के बाद तक तेज आवाज में डीजे बजाते रहते हैं। इसके अलावा अनेकों बार लड़ाई झगड़ा होता है व गाली गलौज के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है। ख्यालिया ने बताया कि उन्होंने 6 माह में नगर पालिका प्रशासक एवं अधिशासी अधिकारी के समक्ष दो बार शिकायतें की। जनवरी 2025 में की गई शिकायत पर प्रशासक ने तीन दिनों में कार्यवाही करके रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए थे मगर पांच माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब पुनः पालिका प्रशासक एसडीएम के समक्ष परिवाद पेश किया है जिस पर एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी के नाम से आवश्यक आदेश निर्देश जारी किए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES