*विवाद अब तक तीन हत्याओं में तब्दील
*पूछताछ में बदले की भावना से हत्या करना
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल|अजमेर/रामगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले चिकन के रेट को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तक तीन हत्याओं में तब्दील हो चुका है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने 10वें आरोपी दीपक मेघवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। रामगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को सीसीटीवी फुटेज और अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पकड़ा। थानाधिकारी डॉ. रविश सामरिया ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी दीपक मेघवंशी (25), निवासी आदर्श नगर बालूपुरा, ने पूछताछ में अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने दोस्ती और पैसों के लालच में यह अपराध किया।
*अब तक 10 आरोपी सलाखों के पीछे
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में अहसान कुरैशी, यूनुस कुरैशी, इमरान कुरैशी, लियाकत कुरैशी, मोहम्मद शफीक, शाहनवाज अब्बासी, फखरुद्दीन मंसूरी, अशोक और लोकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दीपक की गिरफ्तारी के साथ अब कुल 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यह पूरा मामला उस समय शुरू हुआ जब चिकन के दाम को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई, जो बाद में चाकूबाजी में बदल गई। इस झगड़े में एक पक्ष के चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
*बदले की आग में और दो हत्याएं
मामला यहीं नहीं रुका। हत्या में शामिल माने जा रहे गुलाम नसरुद्दीन को मृतकों के परिजनों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारकर हत्या कर दी। इस तीसरी हत्या के मामले में पुलिस ने मोहम्मद इस्माइल और शमीर खान को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में बदले की भावना से हत्या करना कबूला।
*पुलिस की जांच जारी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
तीन हत्याओं से जुड़े इस पूरे घटनाक्रम ने अजमेर शहर को हिला कर रख दिया है। रामगंज थाना पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही पूरे घटनाक्रम को बेनकाब करेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।