Homeभीलवाड़ाकचरे से भरा बेकाबू ट्रेलर विकेट मोड पर पलटा, बड़ा हादसा टला,...

कचरे से भरा बेकाबू ट्रेलर विकेट मोड पर पलटा, बड़ा हादसा टला, मौकै से ड्राइवर हुआ फरार

कचरे से भरा बेकाबू ट्रेलर विकेट मोड पर पलटा, बड़ा हादसा टला, मौकै से ड्राइवर हुआ फरार

कांच के टुकड़े और ट्रेलर में भरा कचरा सड़क पर बिखरा, शक्करगढ़ से जहाजपुर और जहाजपुर से मांडलगढ़ की और जाने वाला मार्ग हुआ अवरूध

 दुर्गेश रेगर पीपलूंद

पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के शक्करगढ़, पीपलूंद चौराहा पर एमडीआर 7 सड़क पर गुरुवार शाम को कचरे से भरा बैकाबू ट्रेलर विकेट मोड पर तेज स्पीड के चलते पलटा। ट्रेलर पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा। ट्रेलर जहाजपुर की तरफ से मांडलगढ़ की ओर जा रहा था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बैकाबू ट्रेलर तेज स्पीड में होने की वजह से विकेट मोड पर पलट गया। जिससे सड़क पर कांच के टुकड़े और ट्रेलर में भरा कचरा सड़क पर बिखर गया। हादसे की सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन ट्रेलर जहाजपुर से शक्करगढ़ मार्ग के बीच में आडा पलटा ट्रेलर पलटने के बाद ट्रेलर में भरा कचरा सड़क पर बिखर गया। जिससे एन एच 148 डी सडक पर शक्करगढ़ से जहाजपुर जाने वाला मार्ग एन एच 148 डी सड़क और एम डी आर 7 सड़क जहाजपुर से मांडलगढ़ मार्ग अवरुद्ध हो गया। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर सड़क पर ही पलटा हुआ था।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES