Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपैदल चलते यात्रियों पर पलटा बेकाबू ट्रक, 3 की दर्दनाक मौत

पैदल चलते यात्रियों पर पलटा बेकाबू ट्रक, 3 की दर्दनाक मौत

 

जितेन्द्र गौड़

लोगों में भारी आक्रोश, स्थाई समाधान की मांग

 

लाखेरी – स्मार्ट हलचल| लाखेरी उपखंड क्षेत्र के लबान और पापड़ी ओवरब्रिज के बीच चौथ माता के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की पदयात्रा रविवार को उस समय मातम में बदल गई, जब देईखेड़ा क्षेत्र में कोटा–दौसा लालसोट मेगा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने आस्था को कुचल दिया। लबान और पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज के बीच रूई से भरा एक तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू होकर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलट गया। इस हृदयविदारक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर व इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई श्रद्धालु ट्रक के नीचे दब गए और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। कुछ ही पलों में खुशी और भक्ति का माहौल चीखों और आंसुओं में बदल गया।

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अत्यधिक तेज़ गति में था। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रक सड़क किनारे पैदल चल रहे श्रद्धालुओं पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर दूर-दूर तक सामान और जूते-चप्पल बिखर गए।

रेस्क्यू में जुटा प्रशासन, जिला स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही लाखेरी पुलिस, देईखेड़ा थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, 108 एंबुलेंस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत देईखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।

इलाज के दौरान बढ़ा मौतों का आंकड़ा

देईखेड़ा अस्पताल में उपचार के दौरान राजाराम (50) निवासी अमरपुरा और कालूलाल निवासी करीरिया, सांगोद (कोटा) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सांवरा केवट (22) निवासी गुहाटा ने दम तोड़ दिया। अन्य कई घायलों की हालत अब भी चिंताजनक बताई जा रही है।
गंभीर घायल (कोटा अस्पताल में भर्ती) लक्ष्मी (17) निवासी गुहाटा
देवीलाल (40) निवासी अमरपुरा, गिरिराज (35),
रामकिशन (50), महावीर (35), प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी, जोधराज (38) निवासी अमरपुरा, गिरिराज (20)
महावीर, निवासी अमरपुरा
फोरूलाल, निवासी ईसरदा के श्रृद्धालु थे।

आक्रोश फूटा, ट्रक को किया आग के हवाले

हादसे के बाद श्रद्धालुओं और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगा दी और मेगा हाईवे को जाम कर धरने पर बैठ गई। देखते ही देखते हालात तनावपूर्ण हो गए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर बूंदी एडीशनल एसपी उषा शर्मा, एडीएम बूंदी आर. किशोर, लाखेरी सीआई सुरेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा, रामभरोस मीणा और केशोरायपाटन एसडीएम पहुंचे और लोगों से समझाइश कर हालात संभालने का प्रयास किया।

मुआवज़े और भारी वाहनों पर रोक की मांग

खबर लिखे जाने तक श्रद्धालु और ग्रामीण मृतकों व घायलों को उचित मुआवज़ा, परिजनों को सरकारी सहायता, और मेगा हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही स्थाई रूप से बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए थे। हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे के चलते कोटा–दौसा–लालसोट मेगा हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया।

पिछले हादसों से मूकदर्शक प्रशासन

जिला प्रशासन ने मेगा हाइवे पर हुए पिछले हादसों से सबक नहीं लिया। एक्सप्रेस वे के भारी वाहनों का आवागमन अभी भी चालू है, जिसके कारण हादसे हो रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES