Homeभीलवाड़ाअटल भू जल योजना अंतर्गत QCI टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन,Under Atal...

अटल भू जल योजना अंतर्गत QCI टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन,Under Atal Ground Water Scheme

अटल भू जल योजना अंतर्गत QCI टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन
शाहपुरा, पेसवानी

स्मार्ट हलचल.शुक्रवार को अटल भूजल योजना के अंतर्गत पंचायत समिति शाहपुरा की सनगारी एवम तसवारिया बांसा ग्राम पंचायतो में राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई नई दिल्ली द्वारा नियोजित (Quality Quancil of India) टीम द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 मे ग्राम जल सुरक्षा योजना में समाहित कार्यों के सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत भवन मे अटल भूजल योजना के लाभार्थियों से मिलकर योजना के अंतर्गत सम्पादित किये गए | पाइपलाइन, ड्रिप, फव्वारा, फार्म पोंड , एनीकट इत्यादी कार्यो का भौतिक अवलोकन किया गया।
अवलोकन के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, भीलवाड़ा से कृषि विशेषज्ञ श्री राधेश्याम कुमावत एवं टीम लीडर राजेश कुमार के साथ श्रीमान सरपंच, वीडीओ, कृषि पर्यवेक्षक, VWSC सदस्यगण, लाभार्थियो व अन्य ग्रामजन उपस्थित रहे |

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES