बेरा l भेरू लाल गुर्जर
अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायतों के ग्रामीण बेरा चौराहे पर अंडर ब्रिज बनवाने की मांग को लेकर चौराहे पर धरने पर चौथे दिन भी जारी रहा धरना स्थल पर ग्रामीणों ने टेंट लगाकर शांतिपूर्ण सरकार से मांग कर रहे हैं उधर जैसे ही जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को जानकारी मिली तो धरना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से चर्चा करने लगे बनेड़ा प्रधान मुन्ना कंवर के जनप्रतिनिधि शिव सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ग्राम पंचायत एवं प्रधान के लेटर पैड पर चिट्ठी लिखकर सांसद सुभाष चंद्र बेहेड़िया को भेजी हैं और सरकार से मांग करेंगे कि यहां अंडर ब्रिज बनाए जाए धरना स्थल पर जनप्रतिनिधि सरपंच काली देवी गुर्जर पूर्व सरपंच मोहनलाल गुर्जर पूर्व सरपंच मनोहर सिंह एवं रायला थाने से जाब्ता बी धरना स्थल पर पहुंच गया है शिव सिंह ने लोगों से निवेदन किया कि आप की मांग आगे सरकार तक हम पहुंचाएं की पूरा प्रयास करेंगे लेकिन आप लोग धरना पूरी शांति वातावरण से दे कोई राष्ट्रीय सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाए सरकार आपकी मांग मानेगी क्योंकि आप की मांग है जो जायज हैं 3 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि बालेसरिया रूपाहेली खुर्द बेरा एवं आसपास के सभी नगर ढाणी से ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचे और अपनी मांग जारी रखें लोगों का यही कहना है कि जब तक हमारे यहां अंडर ब्रिज नहीं बनेगा तब तक हम धरना स्थल समाप्त नहीं करेंगे हम धरना शांति पूर्व दे रहे हैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं सरकार जल्दी से जल्दी हमारी मांग माने ग्रामीण बालूराम बागड़ी नानू चांदना मिट्ठू गुर्जर देवी गुर्जर सांवरमल गुर्जर उमा रेगर रघुनाथ गुर्जर नानू गुर्जर गोपाल गुर्जर उमेद सिंह शंकर गुर्जर उदय लाल शर्मा नंदराम गुर्जर दिनेश चंद्र ढोली मनोहर ढोली गोपाल चेची सुखदेव गुर्जर मुकेश गुर्जर रामलाल गुर्जर एडवोकेट सुखदेव शर्मा उदय राम गुर्जर एवं सभी ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचे
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |