Homeभीलवाड़ा18 करोड़ से निर्माणधीन अत्याधुनिक आनंदम शीघ्र समर्पित होगा भीलवाड़ा को

18 करोड़ से निर्माणधीन अत्याधुनिक आनंदम शीघ्र समर्पित होगा भीलवाड़ा को

भीलवाड़ा का पहला भवन है जिसके चारों ओर रास्ते, पार्किंग व्यवस्था ,अंडरग्राउंड पार्किंग रहेगी

पांच सितारा भवन में पांच लिफ्ट, एक भव्य मंदिर एवं ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिला भवन बनेगा

भीलवाड़ा सितंबर
स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा जिला महेश सेवानिधि के तत्वाधान आनंदम श्रीमती केसरबाई बद्रीलाल सोनी माहेश्वरी भवन आजाद नगर 18 करोड़ से निर्माणधीन अत्याधुनिक रूप से बनने वाला भवन जिसे आर्किटेक्चर एव अनुभवी इंजीनियरों द्वारा सबसे कम पिल्लरों पर बनाया गया है भीलवाड़ा को शीघ्र समर्पित होगा 18 करोड़ के प्रोजेक्ट में 16 करोड़ का आश्वासन आ चुका है शेष 2 करोड़ अपील द्वारा आने बाकी हैं माहेश्वरी समाज के प्रबुद्ध जनों को आज आजाद नगर स्थित इस भवन का अवलोकन करवाया गया
इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला महेश सेवा निधि के अध्यक्ष एवं मुख्य भामाशाह रामपाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भवन 1 वर्ष में बनकर पूरा हो जाएगा जिसे 51 ट्रस्टियो की मदद से संचालन किया जाएगा यह पहला भवन है जिसके चारो और रास्ते एवं पार्किंग व्यवस्था है, अंडरग्राउंड पार्किंग व्यवस्था भी इस भवन में अलग निर्धारित है जिसमें लगभग 100 चौपइयां वाहन एवं दो पहिया वाहन पार्किंग कर सकते हैं,
60 कमरों से निर्मित 5 स्टार सुविधा से युक्त एवं तीन होल जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बैंकट हॉल सेकंड फ्लोर पर बैंक्विट हाल एवं डाइनिंग हॉल सम्मिलित है मुख्य बैंक्विट हॉल अपने आप में अलग ही स्वरूप लिए हैं जो 5860 स्क्वायर फीट एवं 26 फीट ऊंचाई से निर्मित किया गया है जिसके मध्य में एक भी पिल्लर नहीं रखा गया है,पूरे भवन में अंडरग्राउंड समेत 5 फ्लोर है 48000 स्क्वायर फीट के प्लाट पर पांच माला 75000 स्क्वायर फीट निर्माण कार्य क्षेत्र से बना हुआ है भीलवाड़ा शहर में माहेश्वरी समाज के 17 भवन विभिन्न क्षेत्रों में बने हुए हैं आनंदम 18 वां भवन होगा जिसमें उच्च तकनीक का उपयोग कर एवं अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त होगा,जो माहेश्वरी समाज को अति शीघ्र समर्पित किया जाएगा ऐसे तो भीलवाड़ा जिले में 62 भवन माहेश्वरी समाज द्वारा हर तहसील क्षेत्र में बने हुए हैं महेश सेवा निधि के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने बताया कि भवन में पांच लिफ्ट लगाने का प्रावधान है एक भव्य मंदिर भी बनेगा 18 करोड़ की लागत से निर्माणधीन आनंदम भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज में अपनी अलग ही पहचान बनाएगा अब समाज में भी पांच सितारा भवनो की आवश्यकता होने लगी है,विगत 10 वर्षों पूर्व निव का पत्थर बिरला ग्रुप की चेयरपर्सन राजश्री बिरला द्वारा रखा गया इस भवन में बनने वाले बेसमेंट को पद्म श्री राजश्री बिरला बिरला ग्रुप चेयरमेन की ओर से, ग्राउंड फ्लोर पर बनने वाले विशाल बैंक्विट हॉल जिसके मध्य में एक भी पिल्लर नहीं रखा गया है एवं 26 फीट ऊंचाई में अहमदाबाद के शंकर लाल बाहेती की ओर से,आनंदम भवन का रिसेप्शन हॉल भामाशाह नितिन स्पिनर्स के स्वर्गीय आरएल नोलखा की स्मृति में,प्रथम तल पर बनने वाले डाइनिंग हॉल का निर्माण श्री गोपाल राठी संदीप बजाज की ओर से, प्रथम तल पर बनने वाले विशाल किचन का निर्माण भामाशाह राधेश्याम चेचानी की ओर से,सेकंड फ्लोर के बैंक्वेट हॉल का निर्माण अशोक बाहेती की ओर से, इसी तरह कई भामाशाहों के सहयोग से पांच सितारा भवन का निर्माण मैं अपना सहयोग रहेगा,आज भवन का अवलोकनार्थ माहेश्वरी समाज के प्रबुद्ध जन,समाज बंधुओ ने सम्मिलित होकर भवन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की , मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि इस अवसर पर महेश सेवा निधि के सचिव प्रहलाद राय लढ्ड़ा, उपाध्यक्ष श्री गोपाल राठी ,दिनेश नौलखा, राधा किशन सोमानी, राधेश्याम सोमानी मरुधरा, कैलाश कोठारी, राजेंद्र कचोलिया ,सत्यनारायण मुंन्दडा अशोक बाहेती ,केदार गगरानी ओमप्रकाश गटियाणी, देवेंद्र सोमानी ,सीमा कोगटा ,शिखा भदादा,मधु जाजू ,प्रीति लोहिया, सुमन सोनी, अर्चित मुंन्दडा सहित समाज के पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थितथे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES