बूंदी-स्मार्ट हलचल|राठौर तेलियान पंचायत के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री सांवरिया बिहारी का वन यात्रा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।शोभायात्रा विधिव पुजा अर्चना के बाद शुरू हुई शुरू होने से पहले पांच घोड़े सहित भगवान की आरती, भगवान के चवर, सहित कई बोलियां लगाई गई भगवान के बियान को मुख्य बाजारों में घुमाया। समिति अध्यक्ष तरुण राठौर, संयोजक विष्णु डगवाल ने बताया कि शोभायात्रा बड़ी धूमधाम निकली गई।
शोभायात्रा में घोडे, ऊंट गाड़ी, बैंड बाजे, मस्क बैंड, डीजे, रथ आदि शामिल रहे। शोभायात्रा दोपहर को शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों नागदी बाजार, पाटन पोल दरवाजा, अहिंसा सर्किल, एक खंभे की छतरी से कोटा रोड, झूले लाल प्याऊ, चौगान गेट, चौमुखा बाजार, चूड़ी बाजार, कागजी देवरा, बड़ा रामद्वारा होते हुए जैतसागर पहुंची। जहां माधव की पैढ़ियों पर ठाकुर जी को वन विहार करा, सामूहिक आरती हुई। उसके पश्चात मैरिज गार्डन पर सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। पंचायत अध्यक्ष, समिति प्रवक्ता मन मोहन अजमेरा ने बताया कि 2 अगस्त को एक शाम सांवरियां बिहारी के नाम से विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।
श्री सांवरिया सेठ राठौर परिवार अल्प बचत समिति द्वारा मंदिर के बाहर स्टॉल लगाकर सभी समाज बंधुओं को शीतल पेय ग्रहण करवाया गया।
इस दौरान शोभायात्रा में मंत्री श्याम नैनावां, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार नराणिया, शंकर आसरवां, समन्यवक जगदीश रगड़ा, पंचायत मंत्री सत्यनारायण मंगरीदा, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल राठौर, उपाध्यक्ष बाबू लाल राठौर, संरक्षक सौभाग बिहारी राठौर, निहाल सालीवाल, सह संयोजक लक्ष्मण गुटकानिया, उपाध्यक्ष राम राज अजमेरा, राजकुमार गुलानिया, धनरूप गुलानिया, सह मंत्री दिनेश नैनावां, शिवराज राठौर,
मीडिया प्रभारी अंचल राठौर, कानूनी सहलाकर चेतन मेहरानिया, शौकीन राठौर प्रदेश पदाधिकारी, युवराज राठौर जिला पदाधिकारी, सोनू जाड़ला, भूपेंद्र राठौर, कोटा, मुकेश राठौर कोटा, प्रेम कुमार राठौर के पाटन, सत्यनारायण साहू कापरेन, गणेश नैनावां, राजेंद्र मंगरोला, महावीर सालीवाल, हनुमान नैनावां, गणेश नैनावां छत्रपुरा, महावीर डोडरिया, महावीर नैनावां, दीपक अजमेरा, अशोक मेहरानियां, मुकेश गुलाणियां, हनुमान अजमेरा, अशोक भगवान नैनावां आदि शोभायात्रा में शामिल रहे।