इंजीनियर रवि मीणा
कोटा: स्मार्ट हलचल/नगर निगम कोटा दक्षिण कार्यालय आज आंदोलन के पाँचवें दिन, जैसे ही सूचना मिली कि नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त श्री अनुराग भार्गव कार्यालय में उपस्थित हैं, उपमहापौर पवन मीणा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस समर्थित पार्षद एकजुट होकर नगर निगम कार्यालय पहुँचे और आयुक्त का घेराव किया। मुख्य घटनाक्रम:जैसे ही पार्षद आयुक्त कार्यालय पहुँचे, वहाँ भारी पुलिस बल तैनात पाया गया। इसके बावजूद सभी पार्षद नारेबाज़ी करते हुए कार्यालय में दाखिल हुए और अपनी नाराजगी स्पष्ट रूप से व्यक्त की।पार्षद कुलदीप प्रजापति के नेतृत्व में कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर प्रश्न उठाए गए। जब वर्क ऑर्डर फाइलों की चर्चा हुई तो आयुक्त ने उपायुक्त महेश गोयल से रिपोर्ट मंगाई। फ़ाइलें जैसे ही खोली गईं, यह स्पष्ट हुआ कि पिछले 15 दिनों से कोई प्रक्रिया नहीं हुई थी। मौके पर ही स्वास्थ्य अधिकारी रीचा गौतम और रेवेन्यू अधिकारी विजय अग्निहोत्री को बुलाया गया, लेकिन पाया गया कि अधिकांश समिति सदस्य अनुपस्थित हैं। पार्षद अंशु श्रंगी ने कहा कि “यह बैठक असंतोषजनक है। उपापन समिति के 12 में से आधे सदस्य उपस्थित नहीं थे, कुछ जयपुर गए हुए हैं। ये जानबूझकर समय बर्बाद करने की रणनीति है।”
महत्वपूर्ण आरोप यह भी सामने आया कि XEN कय्यूम कुरैशी ने 20 दिन पहले उपमहापौर कार्यालय में सभी 34 वॉर्ड की फ़ाइलों पर हस्ताक्षर हो जाने का दावा किया था, जो आज गलत साबित हुआ। उपमहापौर पवन मीणा ने कहा:
> “जनप्रतिनिधियों को झूठ बोलकर गुमराह करना कोटा की जनता के साथ धोखा है। सरकारी कर्मचारी जनता की तनख्वाह से वेतन पाते हैं, लेकिन जब वे अपने काम और जवाबदेही से मुंह मोड़ते हैं तो यह आचरण भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। संबंधित अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
पार्षद शालिनी गौतम ने भिक्षा आंदोलन में जमा ₹1865 की राशि आयुक्त को सौंपी और कहा:
> “यदि नगर निगम के पास धन की कमी है और व्यवस्था नहीं हो पाती तो हम पार्षद जनता के बीच जाकर पुनः भिक्षा मांगने को तैयार हैं।”
इस प्रदर्शन में निम्नलिखित पार्षद उपस्थित रहे इसरार मोहम्मद, देवेश तिवारी, कपिल शर्मा, अनुराग गौतम, सोनू अब्बासी, मोनिका विजय, सायना घोषी, प्रफुल पाठक, सोनू भील, कुलदीप प्रजापति, दीपक वर्मा, कुलदीप गौतम, धनराज चेची, मोहन नंदवाना, शालिनी गौतम, मनोज गुप्ता, योगेन्द्र शर्मा, सलीना शेरी,बबलू कसाना, लेखराज योगी। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अशोक गुर्जर, दिनेश गुप्ता एवं चेतन यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
निष्कर्ष: अयुक्त ने जल्द से जल्द कार्यादेश देने का विश्वास दिलाया परंतु सभी कांग्रेस पार्षद आयुक्त के आश्वासन से असंतुष्ट हैं और उन्होंने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक 1-1 करोड़ के विकास कार्यों के वर्कऑर्डर निर्गत नहीं किए जाते।