(शशिकांत शर्मा)
भरतपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बा वैर के शहरी सेवा शिविर 2025के अंतर्गत नगर पालिका परिसर में आज कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर, एवं अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र गर्ग, एवं लेखा शाखा कर्मचारी जितेंद्र गुर्जर ,द्वारा कैंप के अंतर्गत पांच पट्ठे का वितरण किया गया ।एवं स्वनिधि योजना के अंतर्गत दो व्यक्तियों को लोन उपलब्ध करवाया गया । स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन के तहत जिसमें कई जगहों से से कचरा भी उठाया गया। कस्बे के अंदर एवं दामोदर जी के मंदिर के पास से, पुरानी सब्जी मंडी से कचरा भी साफ करवाया गया। कैंप में
कार्यालयों से कर्मचारी उपस्थित रहे।