निर्माणधीन अंडर पास के गड्डे में गिरी महिला की मौत
कछुआ चाल कार्य से लोगो को परेशानी,लोगो का धैर्य अब टूटने लगा
दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/गत 19 जनवरी को निर्माणधीन अंडर पास के गड्डे में गिरी महिला की रविवार सुबह मौत हो गई,मदर्स डे के दिन पुत्र ने अपनी मां को खो दिया। महिला के शोक में सफाई कर्मचारियों ने रविवार को कस्बे में सफाई नही की।
ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला की सफाई कर्मचारी गंगधार निवासी शारदा बाई पत्नी बाबूलाल अंडरपास के गड्डे में गिर गई थी,मृतक के पुत्र कमलेश राजोरिया ने बताया की 19 जनवरी को मेरी मां अल सुबह सड़क पर झाड़ू लगा रही थी तब अंडर पास के गड्डे में गिर गई थी जिससे उसके कूल्हे हाथ पैर में फ्रेक्चर हो गया था,चौमहला अस्पताल से रेफर होने के बाद जिला चिकित्सालय झालावाड़ में ऑपरेशन हुआ था,तब से शारदा बाई बीमार ही चल रही थी रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।
महिला के गिरने के बाद किसी ने उसकी सुध नहीं ली,ओर ना ही किसी के द्वारा उसको आर्थिक मदद की,परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी परिवार ने ही उसका इलाज करवाया।
बाक्स
सफाई कर्मचारी शारदा बाई के निधन का समाचार मिलते ही सफाई कर्मचारियों में शोक छा गया,शोक के चलते रविवार को सफाई कर्मचारियों ने कस्बे में सफाई नही की।
बाक्स
चौमहला कस्बे के मध्य गुजर रही रेलवे लाइन के गेट नंबर 32 पर अंडर पास का कार्य चलते चलते चार माह दस दिन हो गए लेकिन कछुवा चाल रहे निर्माण कार्य आम नागरिकों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है,लोगो को निकलना दुश्वार हो रहा है,लोगो का धैर्य भी अब टूटने लगा है, कभी भी लोगो का आक्रोष फूट सकता है। अंडर पास का कार्य एक जनवरी से शुरू हुआ था जो तीन माह में पूरा होना था लेकिन चार माह गुजर जाने के बाद भी काफी कार्य अधूरा है,
कई बार उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी ठेकेदार ने कार्य की गति नही बड़ाई।
अधूरे कार्य से लोगो को परेशानी
बाक्स
फाटक बाहर की ओर मकानों के सामने मात्र एक दो फीट जगह शेष रह गई जिससे इन मकानों में रहने वालो को परेशानी हो रही है , यहां के रहवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।इन मकानों के पास पगडंडी से ही राहगीर पैदल आ रहे है कई बार आते जाते राहगीर खुदाई की गई गड्डे में फिसल कर गिर रहे है।