Homeभीलवाड़ावंचित विद्यार्थी मित्रों ने विधायक शर्मा को दिया ज्ञापन

वंचित विद्यार्थी मित्रों ने विधायक शर्मा को दिया ज्ञापन

वंचित विद्यार्थी मित्रों ने विधायक शर्मा को दिया ज्ञापन
साहब अब तो नौकरी लगवा दो
सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/पंचायत सहायक भर्ती 2017 से वंचित रहे 6500 विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ राजस्थान के तत्वाधान में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वंचित विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार को विधायक गोपाल लाल शर्मा के निवास पर ज्ञापन देकर नियुक्ति की मांग की है। इस पर विधायक शर्मा ने सरकार को पत्र लिखकर शीघ्र दिलाने की पैरवी की है।
लक्ष्मण लाल बेरवा, यशोधर वैष्णव, राम सिंह राजपूत, रामदयाल रेगर, शंभू लाल भांड, कालू लाल तेली, नंदलाल शर्मा, सांवरमल शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, सांवरमल तेली सहित वंचित विद्यार्थी मित्रों ने विधायक शर्मा को बताया कि 2006-07 से 30 अप्रैल 2014 तक अल्प वेतन में राजकीय विद्यालय में अध्यापन कार्य करवाया था। शिक्षा सहायक भर्ती 2013, विद्यालय सहायक भर्ती 2015 में सरकारी अनुभव के आधार पर योग्य अभ्यर्थी माना गया लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं देखकर पूर्व सरकारी कुठारागत करती आई है। वहीं पंचायत सहायक भर्ती 2017 में मनमानी कर अनुभवहीन लोगों को नियुक्ति दे दी गई है । राज्य सरकार प्रतीक्षाधीन शिक्षा सहायक भर्ती 2013, विद्यालय सहायक भर्ती 2015 को पूर्ण करते हुए वंचित रहे 6500 विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति दिलाकर राहत प्रदान कराये।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES